S. Desk : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। SBI ने मिनिमम बैलेंस चार्ज का झंझट खत्म कर दिया है। ग्राहक अब अपने हिसाब से बैलेंस रख सकेंगे और इसके लिए बैंक की ओर से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही बैंक ने एसएमएस चार्ज भी माफ कर दिया है। पहले इसको लेकर चार्ज देना पड़ता था।
गौरतलब है कि काफी समय से मिनिमम बैलेंस चार्ज वसूली को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आलोचना हो रही थी। बैंक के इस निर्णय से करीब 44 करोड़ से अधिक खाताधारकों को फायदा मिलने की उम्मीद है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन के मुताबिक इस नए ऐलान के बाद बैंक के प्रति ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा। चेयरमैन ने कहा कि मिनिमम बैलेंस चार्ज को खत्म करना बैंक का एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि सेविंग एकाउंट होल्डर्स को मिनिमम बैलेंस के तौर पर 1 हजार से 3 हजार रुपये तक मेंटेन करना पड़ता था। मिनिमम बैलेंस नहीं रहने के सूरत पर बैंक के द्वारा 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक पेनाल्टी लिया जाता था। इतना ही नहीं इस पेनाल्टी के साथ टैक्स भी जुड़ता था।