नई दिल्ली : दिल्ली में फैले भीषण दंगो में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के बाद आप पार्षद ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार ने ताहिर के खिलाफ दयालपुरी पुलिस स्टेशन में सेक्शन 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बुधवार को आप पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लगाया था और कहा था कि मृत आईबी कर्मचारी के हत्या के पीछे सिर्फ और सिर्फ उसी का हाथ है और हिंसक प्रदर्शन के समय वो आप के बड़े नेताओं के संपर्क में था ।
Aam Aadmi Party (AAP) suspends Councilor Tahir Hussain from the primary membership of the party. (file pic) pic.twitter.com/q4gtTpvVwW
— ANI (@ANI) February 27, 2020
हालांकि ताहिर हुसैन ने अपने बचाव में कहा कि जिस समय हिंसा भड़की वो अपने घर पर नहीं थे । ताहिर के पड़ोसियों का कहना है कि उनके घर की छत पर पत्थर, गुलेल और केमिकल इत्यादि चीजे नजर आयी थी और वो खुद सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को भड़का रहे थे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी दोषी आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अगर कोई शख्स उनकी पार्टी से जुड़ा हुआ है तो उसपर दोगुनी करवाई होगी। बताते चले कि दिल्ली हिंसा की जांच एसआईटी कर रही हैं। दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी के लोगों से अमन चैन और शांति बहाल करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों पर बिना राग द्वेष के कड़ी कार्रवाई की जाएगी।