S. Desk : कुछ रेल यात्रियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद ट्रेन में सफर करना जोखिम हो गया है। वहीं इसके मद्देनजर रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड में आगया है। कोरोना संक्रमण को रोकने ने लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे की ओर से 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बन्द करने का फैसला लिया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें,एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 12 बजे रात तक बंद रहेगा।
बता दें कि रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया था कि रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वालों कुछ यात्रियों में कोरोना संक्रमित पाया गया है। अपील की गई थी कि ट्रेन में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अगर अन्य कोई कोरोना पॉजिटिव रहा तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।