
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित उसरी जलप्रपात(वाटरफॉल) में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान झरियागादी निवासी 32 वर्षीय विद्यानंद पांडेय के रूप में की गई।

विज्ञापन
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार विद्यानंद पांडेय सोमवार की शाम 4 बजे नहा रहा था। इसी दौरान वह फिसलकर गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जब वाटरफॉल की सुरक्षा में लगे उसरी युवा विकास समिति के सदस्य वहां पहुंचे तो शव पर लोगों की नजर पड़ी। घटना को लेकर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुंची। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग को शव को बाहर निकाला और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मौके पर सुरक्षा में जुटे सदस्यों ने घटना की जानकारी देते हुए यहां आने वाले पर्यटकों से अपील किया कि वे सुरक्षा का ध्यान रखे। साथ ही समिति सदस्यों की बातों को मानें ताकि इस तरह की घटना न हो।