
तिसरी : थाना इलाके के गुमगी में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मृतक प्रकाश साव का 30 वर्षीय सुजीत कुमार था।
इस बाबत मृतक के पिता प्रकाश साव ने बताया कि वे और उनकी पत्नी कोलकाता में रहते हैं। जबकि बेटा बहू गुमगी में रह रहे थे। कुछ दिन पूर्व उनकी पुत्रवधू अपनी एक बच्ची को लेकर मायके चली गई और वह घर पर अकेला रह रहा था। इसी बीच उसने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।

विज्ञापन
इधर मामले की सूचना पाकर तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में युवक ने यह कदम उठा लिया।