
गिरिडीह : गावां बाजार स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार हीरा लाल साव एवं उसकी पत्नी द्वारा महिला संकुती देवी से मारपीट और गाली गलौज के मामला सामने आया है।

विज्ञापन
दरअसल पीड़ित संकुती देवी का आरोप है कि वह अनाज का उठाव करने डीलर के दुकान गई थी। इस दौरान डीलर ने 2 किलो अनाज कम दिया। इस दौरान जब उसने अनाज कम दिए जाने का कारण पूछते हुए पूरा राशन दिए जाने की मांग की। जिसपर डीलर ने पूरा अनाज दिए जाने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों में जमकर बहसबाजी शुरू हो गई। वहीं इसके बाद डीलर व उसकी पत्नी ने उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की।
निर्देश के बाद आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा एमओ को जांच का आदेश दिया गया है। वहीं मामले की सूचना पर बीडीओ मधु कुमारी डीलर के दुकान पहुंची और जमकर फटकार लगाते हुए दोबारा गलती नहीं करने की नसीहत दी।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

