
डुमरी(गिरिडीह) : खेत में गिरे पेड़ की लकड़ी काटने को लेकर शनिवार को दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गई. घटना में दोनों ओर से 16 लोग घायल हैं जिसमें दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

विज्ञापन
बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो दक्षिणी पंचायत के छप्पर टांड़ में एक खेत में लगे पेड़ के गिर जाने से पेड़ से लकड़ी कटाई को लेकर विवाद शुरू हुआ जो कि देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. जिसमें लगभग दोनों पक्षों से 8-8 की संख्या में लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करवाते हुए घायलों को डुमरी स्थित रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया.
ये हुए घायल
घायलों में एक पक्ष से मोहन महतो, विश्वनाथ महतो, केसु महतो, महेश महतो, भागीरथ महतो, टेकलाल महतो, नरेश महतो शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से गिरधारी, सुरेश महतो, संजय महतो, राजू महतो,मनोज महतो, महादेव महतो, नरेश महतो,राजेंद्र महतो घायल है. रेफर किए गए घायलों में एक पक्ष का मोहन महतो एवं दूसरे पक्ष का सुरेश महतो शामिल है. वहीं अन्य की स्थिति सामान्य है इलाज के बाद कई अपने अपने घर चले गए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

