Video : गांडेय के कारीपहरी में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव सील, पहुंचे अधिकारी
गांडेय के कारीपहरी में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव सील, पहुंचे प्रशासनिक अधिकारीगांडेय प्रखंड के कारीपहरी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव सील, पहुंचे प्रशासनिक अधिकारीगिरिडीह : जिले के गांडेय प्रखंड के कारिपहरी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पुष्टि होते ही प्रशासनिक महकमा एलर्ट हो गया है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेंद्र झा, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित समेत चिकित्सा कर्मी व पदाधिकारी मंगलवार की दोपहर गांव पहुंचे और इलाके का जायज़ा लिया। मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। वहीं गांव को सील कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू घोषित किया है। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त ने सभी से ऐहतियात बरतने की अपील की है। #corona #giridih #jharkhand #covid_19
Gepostet von Samridh Samachar am Dienstag, 12. Mai 2020
गिरिडीह : जिले के गांडेय प्रखंड के कारिपहरी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पुष्टि होते ही प्रशासनिक महकमा एलर्ट हो गया है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेंद्र झा, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित समेत चिकित्सा कर्मी व पदाधिकारी मंगलवार की दोपहर गांव पहुंचे और इलाके का जायज़ा लिया।
मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। वहीं गांव को सील कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू घोषित किया है। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त ने सभी से ऐहतियात बरतने की अपील की है। बता दें कि जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है। वहीं इस संक्रमण से एक महिला मरीज ठीक हो चुकी है।