रांची : गिरिडीह जिले के सरिया में अवैध रूप से भूमि नामांतरण के मामले में हेमंत सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में सरकार ने दो अंचलाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किये गये अंचलाधिकारी में सरिया में तत्कालीन बीडीओ सह सीओ रहे शशिभूषण वर्मा और सुनीता कुमारी शामिल है.
मामले में सीएम ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. बता दें कि हाल ही हुए तबादले के बाद शशिभूषण वर्मा गिरिडीह जिले के डुमरी अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. वहीं सुनीता कुमारी को सरिया से स्थानांतरित करते हुए दूसरे जिले में भेजा गया था.
गौरतलब है कि मामले में बगोदर एसडीओ ने जांच में आरोप को सही पाते हुए उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बाद उपायुक्त ने दोनों पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा था. फिर विभाग ने कार्मिक को कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा. वहीं कार्मिक ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने की अनुशंसा मुख्यमंत्री को भेजी. जिसपर मुख्यमंत्री ने दस्खत कर दिए. जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया.