गिरिडीह : जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के शिवसिंहडीह स्थित अरोड़ी डैम में रविवार को दर्दनाक घटना हो गयी. दरअसल यहां डैम में नहाने के दौरान दो मासूम गहरे पानी में समा गए और दोनों की ही मौत हो गयी. मृतकों में सुभाष अग्रवाल का पुत्र अभय कुमार उर्फ़ जयकुमार और नकुल साव का पुत्र नवनीत कुमार था.घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के वक्त अभय और नवनीत डैम में नहा रहे थे. इसी दौरान वे गहरे पानी में डूब गए. घटना की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. वहीं सूचना पर जमुआ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना के बाद काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को डैम से निकाल कर जमुआ स्थित क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा भी मौके पर पहुंचे और घटना पर दुःख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाया.