
गावां : प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में नदी में बहने से मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बच्चा समेत छह को ग्रामीणों ने जिंदा बचा लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
पहली घटना मंझने सकरी नदी की है जहां एक ही परिवार के तीन बच्चे जेबा परवीन, सोनम, और अरमान तीनों के पिता जमीर रजा एवं नेहा परवीन, अरसहद दोनों के पिता अलीमउद्दीन और खुशनमा परवीन पिता अजीम उद्दीन व फरजाना परवीन पिता अलीम उद्दीन और साहबउद्दीन ये सभी साथ में घर से कुछ दूर सकरी नदी घर का पानी लाने के लिए गए थे। इसी बीच एक-एक कर सभी डूबने लगे।

विज्ञापन
इस दौरान मौके पर मौजूद सहाबुद्दीन ने 6 बच्चे को किसी तरह से बचा लिया, लेकिन नेहा परवीन तेज बहाव के रफ्तार में काफी दूर बह गई। जिसे बाद में ग्रामीणों ने घटना स्थल से पांच किलोमीटर दूर जाकर जोड़ासीमर सकरी नदी से नेहा परवीन का शव बरामद कर लिया।
इधर दूसरी घटना नगवां सकरी नदी की है जहां शौच करने 55 वर्षीय मथुरा पासी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।