गिरिडीह : शहरी क्षेत्र का गद्दी मोहल्ला यूं तो आमतौर पर जाम की जद में रहता ही है। मगर मंगलवार को ये समस्या और ज्यादा बढ़ी हुई थी। इसका कारण था बीच सड़क पर ट्रक का ब्रेकडाउन हो जाना।
बताया जाता है कि सोमवार की रात औद्योगिक इलाके के मोहनपुर से ट्रक स्टोन पाउडर लेकर उड़ीसा के राउरकेला जा रही थी। इसी दौरान गद्दी मोहल्ला में यह खराब हो गई। मंगलवार की सुबह ट्रक बनाने का भी प्रयास हुआ मगर ट्रक नहीं ठीक हो सका। इधर इस कारण घंटों जाम रहा। छोटे और दोपहिया वाहन घंटों जाम में फंसे रहे।
Read more : स्कोर्पियो और टाटा मैजिक में आमने-सामने की टक्कर, चालक घायल
जाम होने के कारण लोगों में आक्रोश देखा गया। अपनी भड़ास निकालते हुए लोगों ने कहा कि सिस्टम की लाचारी का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है। कहा कि यूं तो ट्रैफिक पुलिस नियमों का हवाला देकर चालान काटती रहती है, लेकिन जाम की समस्या पर कोई भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचे हैं।
Read more : हत्या के बाद धर से गायब सिर मिला, पहचान में जुटी है पुलिस