
गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब के समीप बुधवार की रात सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पचम्बा निवासी विकास कुमार और परसाटांड़ निवासी विनय यादव है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक पचम्बा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक काफी दूर तक घसीटता रहा जिसके कारण दोनों युवकों की मौत हो गई।

विज्ञापन
घटना की सूचना पर पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना से परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।