
तिसरी : थाना क्षेत्र के दोमहन गांव के पास शनिवार की देर शाम हुए दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल दोमहन गांव में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में जा पलटा। इस दौरान टेलर से दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत चालक खरखरी पंचायत के पहाडपुर निवासी राजकुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रविंद्र सिंह था।

विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को बचाने की आस में आनन – फानन में अपनी गाड़ी से लेकर उसे तिसरी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी मौके पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि बरवाडीह की ओर से ईंट खाली कर लक्ष्मीपुर लौटने के दौरान यह घटना घटी। खाली ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है।