
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर इलाके में भय का माहौल बना दिया है. देर रात चोरों ने मकतपुर चौक स्थित कपड़े की दुकान खूबसूरत फैशन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर इतने शातिर थे कि छत का कार्केट काटकर दुकान में दाखिल हुए और फिर चोरी कर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गये. फिलहाल संचालक राहुल चरणपहाड़ी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. वहीं सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया.

विज्ञापन
इस बाबत दुकान संचालक राहुल चरणपहाड़ी ने बताया कि हर दिन की तरह वो बुधवार रात को दुकान बंद करके घर चले गए. आज सुबह उन्हें चोरी की जानकारी मिली. बताया कि 50 हजार नगद व कई महंगे कपड़े चोर अपने साथ ले गए. बाते कि अभी कितने की चोरी हुई है क्या क्या चोर ले गये हैं इसका आकलन किया जा रहा है. स्टॉक मिलान के बाद ही कितने की चोरी हुई है यह पता चल पाएगा.