गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह गांधी मैदान के पास से गुजरे रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह शव देखे जाने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना से काफी संख्या में लोग मौके पर जुटे और शव की पहचान तेलोडीह पंचायत के खुट्टा टोला में रह रहे 40 वर्षीय मोहम्मद असलम के रूप में की।
इधर घटना के बाद पचंबा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर थाना से एएसआई मुंशी यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात 9 बजे वह ऑटो चलाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।
घटना को लेकर पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सुबह शहरी के बाद लोग टहलने निकले तो ट्रैक पर शव को देखा। उन्होंने बताया कि मृतक खुट्टा स्थित अपने ससुराल में रहता था। उसकी पत्नी दिव्यांग है और 2 बच्चे भी है। मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उन्होंने बताया कि सरकारी तथा अपने स्तर से मृतक के आश्रितों को हरसंभव मदद दिलाने का काम करेंगे।