
सोलर जलमीनार कार्ययोजना भी शीघ्र होगा प्रारंभ
गावां : प्रखंड के ककड़ियार स्थित पछियारी टोला में खराब पड़े चापानल की सूचना पर गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों ने उसे ठीक करा दिया है। बता दें कि समृद्ध समाचार के बुधवार के बुलेटिन में हमने दिखाया था कि कैसे पछियारी टोला व ढिलुआ के लोग चुआं खोदकर प्यास बुझा रहे हैं। खबर चलाए जाने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और कनीय अभियंता जहेन्द्र भगत के निर्देश पर गुरुवार को खराब पड़े चापानल को दुरुस्त करवाकर जलापूर्ति बहाल कर दिया गया।

विज्ञापन
गौरतलब है कि ककड़ियार के पछियारी टोला में मात्र एक सार्वजनिक चापानल था वह भी छह माह से खराब पड़ा हुआ था और वहां के लोग घर से एक किमी दूर नदी में जाकर चुआं खोदकर अपने प्यास बुझा रहे थे। जिसपर समृद्ध समाचार ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी। खराब चापानल बन जाने से वहां के लोगों में काफी हर्ष के माहौल है। क्योंकि वहां के लोगों को अब नदी के चुआं के स्थान पर चापानल से पानी मिलने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की देर खराब पड़े चापानल को मिस्त्री द्वारा बना दिया गया है। अब वे लोगों को नदी से चुआं खोदकर पानी लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इधर, कनीय अभियंता जहेन्द्र भगत ने कहा कि खराब चापानल को दुरुस्त करवाकर पछियारी टोला में पानी सुचारू रूप से बहाल किया गया है। वहीं सोलर जलमीनार पानी टंकी निर्माण के लिए भी प्रथम फेज का हरी झंडी मिल गया है। फिलहाल टीएस तकनीकी के स्वीकृति के लिए अधीक्षक अभियंता को भेजा गया है। जिसके बाद उक्त गांव के एक-एक घरों में जलापूर्ति हो जाएगी।