प्रवासी मजदूरों को बीच रास्ते में उताकर ट्रक लेकर भाग निकला चालक
प्रवासी मजदूरों को बीच रास्ते में उताकर ट्रक लेकर भाग निकला चालक #lockdown #giridihपढ़ें पूरी ख़बर : प्रवासी मजदूरों को बीच रास्ते में उताकर ट्रक लेकर भाग निकला चालक https://samridhsamachar.com/?p=87169
Gepostet von Samridh Samachar am Mittwoch, 6. Mai 2020
बेंगाबाद(गिरिडीह) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद के समीप बुधवार को 60 से 70 मजदूरों को बीच रास्ते में ही छोड़कर ट्रक ड्राइवर मौके से निकल गया। जिसके बाद सभी ने बीच सड़क पर ही डेरा डाल दिया।
मजदूरों की टोली में छोटे छोटे बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं। मजदूरों ने बताया कि सभी बिहार के गोपालगंज जिला से गुमला जा रहे थे। प्रशासन के द्वारा उन्हें एक ट्रक में बिठा दिया गया। जिसके बाद ट्रक चालक ने उन्हें यहां उतार दिया। मजदूरों का कहना था कि ट्रक चालक उनसे 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
सभी मजदूर भूख से व्याकुल होकर सड़क पर थे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। इस दौरान समाजिक कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था कर सभी को चूड़ा, सत्तू, दही आदि खिलाया जिसके बाद सभी हाई स्कूल बेंगाबाद ले जाया गया।
मजदूरों की दल में शामिल एक महिला की तबीयत बिगड़े रहने के कारण उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया गया।