हिरोडीह : थाना क्षेत्र के सुरही में एक युवती का शव कमरे में फंदे से झूलता मिला है। मृतिका मसोमात मीना देवी की पुत्री राखी कुमारी थी। घटना को लेकर मृतका की मां ने अपने ही गोतिया पर आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि शनिवार की रात खाना खाकर सभी सो गए थे। रविवार की सुबह जब बेटी को बुलाने गए तब दुपट्टे के सहारे वह लटकी मिली। इसके बाद हो-हल्ला पर लोग जमा हुए और शव को उतारा।
मृतिका की मां मसोमात मीना देवी ने इस मामले में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि गोतिया हिस्सेदार विनय राय एवं विजय राय के द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था। उनके द्वारा दो दिन पूर्व ही धमकी दिया गया था कि बेटी को जान मार कर फेंक देंगे और उनलोगों ने ही उनकी बेटी को मारा है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही हिरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट : दीपक