गिरिडीह : तिसरी के पकड़िया हीर के डोभा से संदिग्ध परिस्थिति में मलुकचल की बड़की टुड्डू के शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बरामद शव के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने अनुमंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि अवैध संबंध के विरोध करने पर बड़की की हत्या उसकी ही बहू लीलावती सोरेन ने अपने प्रेमी लखन बेसरा के साथ मिलकर एक सोची समझी साजिश के तहत किया था। पुलिस ने हत्यारोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी एवं लोहे की छड़ को बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि मारपीट के एक मामले में मृतक बड़की टुड्डू के पति मंझिला मरांडी तथा उसके पुत्र अनिल मरांडी के जेल जाने के बाद इसी थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव के सुरेश बेसरा के पुत्र लखन बेसरा का उसके घर आना जाना करने लगा। बहू लीलावती सोरेन के साथ लखन के अवैध संबंध की जानकारी हुई तो बड़की टुड्डू विरोध करने लगी। जिसको रास्ते से हटाने के लिए मृतका की बहू अपने प्रेमी के साथ साजिश रची और मौका देख 14 अक्टूबर की देर रात बड़की की हत्या कर दी। वहीं साक्ष्य को छुपाने की नीयत से महिला के शव को एक बड़ा सा पत्थर से बांध कर डोभा में डाल दिया था। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ के अलावे तीसरी इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद मौजूद थे।