
रांची : कोरोना के मद्देनजर पिछले कई महीनों से रविवार को जारी लॉकडाउन को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. यानी अब रविवार को भी मार्केट और मॉल पूर्व की भांति खुल सकेंगे. वहीं रात 8 बजे सभी दुकानों को बंद करने की बाध्यता को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई आला अधिकारी उपस्थित थे. इसके साथ ही इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घाटों पर छठ पूजा मनाए जाने का निर्णय लिया गया है.

विज्ञापन
इसके अलावे बैठक में स्टेडियम में 50% दर्शकों के एंट्री के साथ इजाजत, प्रदर्शनी/जुलूस मेला पर पाबंदियां पूर्व के बाद ही यथावत रखने, शादी में 500 लोगों के शामिल होने की अनुमति, कोचिंग सेंटर में उम्र की बाध्यता पूरी तरह से समाप्त कर दी गयी है. अब हर उम्र के बच्चे कोचिंग जा सकते हैं.