गिरिडीह में सुभाष इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, बीबीए और बीसीए में शत-प्रतिशत रिजल्ट

गिरिडीह : सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह के बीबीए और बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-25 का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। संस्थान के विद्यार्थियों ने इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया। जानकारी के मुताबिक, बीबीए और बीसीए दोनों विभागों का शत-प्रतिशत रिजल्ट आया है। कुल 46 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें बीबीए के 13 और बीसीए के 33 विद्यार्थी शामिल थे।
बीसीए विभाग में 4 विद्यार्थियों ने 8 एसजीपीए, 12 विद्यार्थियों ने 7 एसजीपीए और 17 विद्यार्थियों ने 6 एसजीपीए प्राप्त किया। वहीं बीबीए में नूरी परवीन ने 9 एसजीपीए के साथ न सिर्फ ब्रांच टॉपर बल्कि कॉलेज टॉपर भी बनीं। उन्होंने 504 अंक प्राप्त किए। नीलू कुमारी ने 8.83 एसजीपीए (505 अंक) लाकर दूसरा और मो. हसमुख ने 8.83 एसजीपीए (490 अंक) लाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

विज्ञापन
इसी तरह बीबीए विभाग की तसबीह परवीन ने 8.30 एसजीपीए (471 अंक) के साथ ब्रांच टॉप किया। आदित्य राज विश्वकर्मा ने 8.30 एसजीपीए (467 अंक) लाकर दूसरा और तनीषा गुप्ता ने 8.17 एसजीपीए (467 अंक) के साथ तीसरा स्थान पाया।
इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक डॉ. बिजय सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि संस्थान का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि मेहनत और रोजगार की दिशा में विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाना है। विभाग प्रमुख सुधाकर शरण और मकबूल आलम ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया।