गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घघरडीहा में बकरा मारने का आरोप लगाकर पंचायत कर दो दलितों को पेड़ में बांधकर पिटाई किये जाने के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है।
मामले को लेकर एसपी अमित रेणु, एसडीपीओ कुमार गौरव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। इस दौरान एसपी उक्त स्थल पर भी गए जहां दोनों को बांधकर पीटा गया था।
इसके बाद जानकारी देते हुए एसपी अमित रेणु ने कहा कि इसको लेकर मुफ्फसिल थाने में कांड संख्या 192/20 दर्ज किया गया है। बताया कि इस तरह के मामले काफी सीरियस होते हैं। पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि गांव के परमानंद व शंकर पर बकरा काटने का आरोप लगाकर पंचायत हुई थी और उस दौरान दोनों युवकों को पेड़ से बांध कर पिटाई किया गया था। वहीं लोगों के द्वारा इनपर थूका भी गया था। घटना को लेकर शनिवार को दोनों युवकों के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मुखिया बालेश्वर यादव समेत 18 लोगों को नामजद किया गया। फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की पड़ताल कर रही है।