गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने बस मालिक राजू खान पर गोली चलाई है। हालांकि गनीमत रही कि गोली राजू खान के इनोवा में लगी और इसके बाद अपराधी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार राजू खान बस स्टैंड से वापस अपनी इनोवा वाहन से घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा कांग्रेस ऑफिस के समीप गोली चलाई गई। बताया जाता है कि 2 राउंड गोली चलाई गई जिसमें पहला राउंड हवा में निकल गया। वहीं दूसरा राउंड में गोली वाहन में लगी।
इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से बाइक सवार दो लोगों की तस्वीर चिंहित की गई है जो कि मास्क लगाए हुए है। फिलहाल पुलिस द्वारा शहर में नाकाबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अपराधियों की खोजबीन की जा रही है।
नीचे लिंक पर क्लीक कर देखें विडीयो