
सरिया : थाना क्षेत्र के बागोडीह मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर के पास अजय इलेक्ट्रॉनिक्स बिजली उपकरण की दुकान में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। इस अगलगी में लाखों का बिजली का सामान जलकर राख हो गया।
बताया गया कि हर दिन की तरह दुकान मालिक अजय मण्डल दुकान बंद कर रात को निकल गए। इसके बाद देर रात को उन्हें घटना की जानकारी मिली। सम्भावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी।
इसे भी पढ़ें : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, वाहन में मिला मैगजीन लोड पिस्टल

विज्ञापन
गौरतलब है कि दो तल्ला बिल्डिंग के नीचे में यह दुकान है। इसके ठीक ऊपर गैस एजेंसी की दुकान है। वहीं आसपास भाड़े पर लोग रहते हैं। रात में धुआं उठते देख लोगों ने बिल्डिंग मालिक को इसकी सूचना दी। वहीं बिल्डिंग मालिक ने दुकान संचालक को और फिर संचालक सरिया थाना पुलिस को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचा।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लगभग आग बुझा ली गई। वहीं पुलिस की सूचना पर राजधनवार से दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक लगभग आग बुझाई जा चुकी थी। दुकान मालिक अजय मंडल ने बताया कि अगलगी में 6 से 7 लाख का नुकसान हो गया हैं।
इसे भी पढ़ें : विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आया गृह निर्माण में लगा मजूदर, हुई मौत


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

