गिरिडीह : मोहनपुर स्थित बालगृह संचालिका पर पूर्व रसोइया ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रसोइयां महेश्वरी सोरेन ने संचालिका पर जाती सूचक गाली देने और नीच जाती का कह कर नौकरी से निकाल दिए जाने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस सम्बंध में आरोपों की झड़ी लगाते हुए महेश्वरी सोरेन ने मुफ्फसिल थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि अजीडीह से मोहनपुर में बालगृह शिफ्ट करने के बाद संचालिका शोभा कुमारी ने उसे जातिसूचक गाली दी और कहा कि तुम नीची जाति की हो, नए भवन में तुम्हें रसोईया का काम नहीं करने दिया जाएगा।
आवेदिका महेश्वरी ने 21वीं सदी में जातीय भेदभाव करते हुए संविधान के सम्मान का हनन बताते हुए बालगृह अनियमितता का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाये जाने वालों को संचालिका बाहर का रास्ता दिखा देती है। महेश्वरी सोरेन ने इस सम्बंध में थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।