गिरिडीह : सदर अनुमंडल में नवपदस्थापित एसडीएम प्रेरणा दीक्षित रविवार को शहर भ्रमण पर निकली। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंस को लेकर लोगों से अपील की साथ ही कहीं ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
भ्रमण के दौरान एसडीएम विभिन्न मस्जिदों में भी गई और इमामों से मिलकर नमाजियों के बाबत जानकारी ली। एसडीएम ने मस्जिद के इमामों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बताया कि मस्जिद में 5 से ज्यादा नमाजी न हो इसका ध्यान रखें। साथ ही मस्जिद के बाहर इसको लेकर बोर्ड भी लगा दें ताकि लोग न आए। वहीं लाउडस्पीकर के जरिये भी लोगों को जागरूक करने का निर्देश एसडीएम के द्वारा दिया गया।
क्वारेंटाइन सेंटर का लिया जायजा
भ्रमण के दरम्यान एसडीएम प्रेरणा दीक्षित पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत भवन में बने क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची। यहां उन्होंने बाहर से ही सेंटर को देखा साथ ही व्यवस्था को लेकर मुखिया पति सब्बीर अंसारी से जानकारी ली।
गिरिडीह जिला अपने से करीब लगता है
इसके बाद एसडीएम ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने गिरिडीह जिला को काफी नजदीक से देखा है। अपने शुरुआती कार्यकाल में वो अपना समय गिरिडीह में गुजार चुकी हैं। उन्होंने गिरिडीह को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि गिरिडीह जिला अपने से करीब लगता है।