सरिया(गिरिडीह) : झारखंड बोर्ड 12 वीं परीक्षा परिणाम में सरिया एस आर एस एस आर उच्च विद्यालय में विज्ञान का छात्र अमित कुमार ने टॉप कर प्रखंड सहित पूरे जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है। अमित ने 91.4 % अंक हासिल किया है। उसे कुल 457 नम्बर आए हैं। अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है।
अमित ने इस सफलता को विशेष रूप से अपनी दिवंगत नानी शकुंतला देवी को समर्पित किया है। एक माह पूर्व ही उनकी नानी का निधन हो गया, जिनका अमित काफी करीबी था।
अमित ने बातचीत में बताया कि उसने वर्ष 2018 में नेतरहाट विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल की। इस परीक्षा में राज्यभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अमित ने आईआईटी कॉलेज से डिग्री लेकर यूपीएसी की तैयारी कर IAS बनना लक्ष्य बताया।
इधर, अमित के स्टेट टॉप होने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। अमित के पिता बीरेंद्र कुमार ने पुत्र के इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सभी बच्चे इसी तरह मन से पढ़ाई कर मां पिता गुरुजनों का नाम रौशन करें।
वहीं अमित की छोटी बहन स्वीटी मोदी भी भाई के इस सफलता से काफी खुश है। स्वीटी ने कहा कि मैं भाई को अपना आइडल मानती हूं। और इनके राह पर ही चलकर माँ पिता का नाम रोशन करना चाहती हूं।