गिरिडीह : खंडोली मोड़ के करीब मंगलवार की रात हुए लूटपाट के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पेड़ को गिराकर तीन वाहन में सवार लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें फोन, नगद व सोने की अंगूठी बगेरह की लूट हुई थी. मामले को लेकर बेंगाबाद थाने में कांड संख्या 172/ 2021 दर्ज कर मामले का की जाँच शुरू की गई. इस दौरान अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनकी निशानदेही पर पेड़ काटने में प्रयुक्त कटर, लूटे गए रुपयों में से 85 सौ रुपया बरामद किया गया है.
एसपी श्री रेणु ने बताया कि घटना के बाद सर्च अभियान के दौरान लूटे गए 3 मोबाइल को भी बरामद किया गया था. बताया कि लूट कांड में 13 अपराधी संलिप्त थे. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. वहीं अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मोतीलेदा के बनगांवा का छोटी यादव, डोमटोली का प्रकाश तुरी, बेलाटांड का मोनू वर्मा, मोतीलेदा के बनगांवा का सोनू राय, मोतीलेदा के बरमसिया का नकुल कुमार राय, मोतीलेदा के बनगांवा का धनराज कुमार राय है. गिरफ्तार मोनू वर्मा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है उसके उपर बेंगाबाद थाने में पूर्व से 3 मामले दर्ज है. वहीं अन्य के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.