गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
मौके पर एसपी अमित रेणु ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर कई उग्रवादी कांडों में वांछित तूफान उर्फ तूफान मांझी उर्फ किशोर चन्द्र किस्कू उर्फ राजकुमार किस्कू उर्फ अनिल किस्कू उर्फ किशोर दा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read more : नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग के मांझीडीह दुकान के पास वह देखा गया है। सूचना पर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए नक्सली तूफान को मांझीडीह चौक से गिरफ्तार किया है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पीरटांड़ समेत जिला के विभिन्न थानों के उग्रवादी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, डुमरी अंचल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सह पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार राय, श्रीकांत ओझा, परि पु आ नि अनीश कुमार पांडे, चन्दन कुमार सिंह, नितेश कुमार पांडे, आरक्षी कुमार वरसराज भास्कर, सुरजीत कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, अजीत कुमार, रामजी राम, अंगरक्षक राजीव रंजन देव, अमित कुमार यादव, डबराज कुकल शामिल थे।
Read more : कोरोना से बचाव को लेकर खोरठा में अनाउंसमेंट कर किया जा रहा जागरूक