गिरिडीह : बिना ई-वे बिल के माल लाये जाने के मामले में वित्त मंत्रालय / राजस्व विभाग गिरिडीह के द्वारा कार्रवाई करते हुए जिले के अलग-अलग हिस्सों से 4 ट्रक को पकड़ा गया है। बताया गया कि 2 वाहनों में डोला माइट, एक में कपड़ा जबकि एक और में केमिकल लोड है।
इस सम्बंध में विभाग के सहायक आयुक्त चुनकू हांसदा ने बताया कि सभी वाहनों के कागजात में अलग अलग कमियां पाई गई है। बताया कि सभी पर 4 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आगे विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।