- झारखंड में अब अब किसानों को 2 लाख रुपया तक की ऋण माफी का लाभ मिलेगा. पहले ये आंकड़ा 50 हजार तक का था. इसके तहत साढ़े 4 लाख किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ मिला था.
- अब झारखंड के गरीब परिवारों को चावल-दाल के साथ सोयाबीन बड़ी भी मिलेगा.
- पीरटांड मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना और पटमदा लिफ्ट सिंचाई योजना की स्वीकृति दी गई है.
- पलामू पाइप लाइन सिंचाई योजना के लिए 4 सौ 56 करोड़ 63 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
- राज्य में 2 हजार 5 सौ आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण होना है.
- 1 हजार 500 रुपया का मातृ किट को 6 लाख लाभार्थियों के बीच वितरण का लक्ष्य. इस किट में मच्छरदानी, जच्चा एवं बच्चा के लिए पोशाक, तेल, साबुन, बाल्टी-मग पर 90 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
- राज्य में 19 महाविद्यालय जिसमें 15 डिग्री और 4 महिला महाविद्यालय शामिल हैं, खोलने का लक्ष्य है.
- 21 जिलों में चलंत ग्राम क्लीनिक का संचालन किया जाएगा.
- रिम्स का सुदृढ़ीकरण एवं रिनपास के कैंपस में एक मेडिको सिटी की स्थापना.
- राजधानी रांची में एक और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
- ST छात्रों के लिए बहुमंजिला मॉडल छात्रावास बनाने का लक्ष्य.