Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

जमुआ में जे०आर०जी बैंक द्वारा आयोजित किया गया जन सुरक्षा अभियान

33
Below feature image Mobile 320X100

लाभुकों को सौंपे गए चेक, रि-केवाईसी पर दिया गया विशेष बल

जमुआ : भारत सरकार के जन सुरक्षा समृद्धि अभियान के तहत मंगलवार को जमुआ प्रखंड परिसर में एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन जे०आर०जी बैंक द्वारा किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्रदान करना और री-केवाईसी (Re-KYC) अपडेट को बढ़ावा देना था।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक से प्रेम रंजन सिंह एवं डीजीएम अनामिका शर्मा, बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम निकुंज जैन, जे०आर०जी बैंक गिरिडीह क्षेत्र के वरीय प्रबंधक मनीष कनोजिया एवं लक्ष्मण राणा, जमुआ बीडीओ अनमोल कुमार, एलडीएम अमृत चौधरी, जे०आर०जी बैंक जमुआ शाखा प्रबंधक अविनाश झा तथा वित्तीय साक्षरता परामर्शी सुचिता वर्मा समेत अनेक पदाधिकारी व बैंककर्मी उपस्थित थे। शिविर में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर ही नए खाते खोलने, बीमा पॉलिसी नामांकन, पासबुक वितरण और रि-केवाईसी अपडेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा कि चयनित लाभुकों को मौके पर ही बीमा क्लेम की राशि एवं चेक प्रदान किए गए। साथ ही लाभुकों को पॉलिसी प्रमाणपत्र और पासबुक भी सौंपे गए।

अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे समय पर री-केवाईसी अपडेट कराएँ और जन सुरक्षा योजनाओं से जुड़कर सामाजिक एवं वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करें। साथ ही डिजिटल लेनदेन के सुरक्षित उपयोग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

 

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जे०आर०जी बैंक द्वारा आयोजित इस शिविर से योजनाओं की जानकारी और लाभ सीधे गाँव-गाँव तक पहुँच रहा है तथा बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250