गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह वार्ड नम्बर 11 के विध्यापुरी कॉलोनी में जब शिकायत के बाद भी मुखिया, पार्षद ने नाली निर्माण नहीं करवाया तो स्थानीय लोगों ने खुद गैता, कुदार उठाकर कच्ची नाली बना डाली।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे नाली नहीं रहने के कारण आसपास के घरों में जमा पानी अंदर घुस जा रहा है। गंदा पानी के जमा होने से बीमारी न फैल जाए लोग इसको लेकर आशंकित है।
लोगों ने कहा कि नाली निर्माण के लिए वार्ड पार्षद अशोक राम व इससे पहले मुखिया संदीप शर्मा को कई बार आवेदन के माध्यम से व दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी है, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं की गई। लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं होने के कारण आज खुद ही गेता कुदार उठाकर नाली निर्माण में हम लोग जुट गए और कच्ची नाली का निर्माण करके जो जलजमाव हो गया था उसे घरों से बाहर निकाल रहे हैं। कहा कि अगर जल्द ही विध्यापुरी कॉलोनी में जल्द ही नाली निर्माण नहीं हुआ तो ऐसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
मौके पर उपेंद्र वर्मा, बसंत वर्मा, रामदेव वर्मा, रामेश्वर मोदी, छोटू कुमार, महेश, विकाश, गुड्डू राय आदि मौजूद थे।