गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के नगीनासिंह रोड में रविवार को कोरोना संक्रमित अधिवक्ता के मौत के बाद सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए ले जाये जा रहे शव को बरमसिया मोड़ पर कुछ स्थानीय लोगों ने रोक दिया। लोग कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार बरमसिया श्मशान घाट में न कर कहीं दूसरे जगह करने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि अंतिम संस्कार किये जाने से आसपास में कोरोना फैल जाएगा।
बता दें कि सदर बीडीओ गौतम भगत के नेतृत्व में प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। मौके पर बीडीओ ने युवकों को समझाने का प्रयास किया मगर लोग नहीं मानें इसके बाद सूचना और एसडीएम प्रेरणा दीक्षित भी पुलिस टीम के साथ पहुंच लोगों को समझाया। मगर लोग जब नहीं मानें तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठीचार्ज कर विरोध करने वालों को मौके से खदेड़ दिया। वहीं इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर कड़ी सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
इसे भी पढ़ें : तेज रफ्तार की चपेट में आये जीजा-साले, बाइक सवार समेत 3 की मौत