गिरिडीह : एसपी सुरेंद्र कुमार झा के तबादले से गिरिडीह के युवा दुःखी हैं। शुक्रवार को तबादले के विरोध में सिहोडीह कॉलेज मोड़ के पास युवाओं ने सड़क पर बैठ कर धरना दिया। इस दौरान थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित रहा।
मौके पर युवाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से तबादला नहीं किये जाने की मांग की। युवाओं का कहना था कि एसपी सुरेंद्र झा के कार्यकाल में आपराधिक मामलों में काफी कमी आई है। उनके कुशल नेतृत्व में लोग अमन चैन से जी रहे हैं। कोरोना काल में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
ये भी पढ़ें : जिले में फिर मिले 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज, आइसोलेशन में किया जा रहा शिफ्ट
इधर धरने पर बैठे लोगों से एसपी सुरेंद्र झा ने वीडियो कॉल के जरिये बात की। मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि गिरिडीह के लोगों को वे कभी भूला नहीं सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी से धरना समाप्त कर दें जब भी गिरिडीह आऊंगा आप सभी से जरूर भेंट करूंगा।
एसपी से बात के बाद सभी ने धरना समाप्त कर दिया। मौके पर धर्मवीर कुमार, सुशील शर्मा, अमित घोष, गोविंद यड़व, मिथुन चंद्रवंशी, सौरव, छोटू, सुभाष, राजू, सौरभ, संदीप देव, टिंकू, संजीव सिंह, शुभम, राजेश, विशाल, बाबू, विवेक, झगरू समेत कई युवा मौजूद थे।