गिरिडीह : श्री राम कृष्ण महिला कॉलेज गिरिडीह के प्राचार्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। प्राचार्य के संक्रमित होने से कॉलेज को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इधर सोमवार को सूचना के अभाव में कॉलेज की छात्राएं परेशान रहीं। एडमिशन, असाइन्मेंट जमा करने को लेकर कई छात्राएं कॉलेज पहुंच गई। हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा कॉलेज गेट पर पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जो कि छात्राओं को समझा कर वापस घर भेजने का काम कर रहे थे।
इस दौरान छात्राओं की जुटी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखी। छात्राओं से पूछे जाने पर बताया कि कॉलेज द्वारा बनाए गए ग्रुप में प्राचार्य के संक्रमित होने की जानकारी दी गई। मगर कॉलेज बंद है इसकी जानकारी नहीं दी गई जिस कारण वे सभी वहां पहुंची है।
एक तरफ कोरोना का डर तो दूसरे तरफ सेमेस्टर में पीछे होने का भय
छात्राओं ने बताया कि कोरोना को लेकर तो वे सभी डरी हुई हैं ही मगर सेमेस्टर में पीछे न रह जाएं इसका भी उन्हें भय है। जिस कारण कॉलेज पहुंची है। छात्राओं ने बताया कि यूनिवर्सिटी के आदेश पर कॉलेज के द्वारा सभी को घर पर ही असाइनमेंट बनाने को कहा गया है मगर उसे बनाकर कॉलेज में जमा करना है। हालांकि असाइनमेंट बनाकर जमा करने की तारीख 10 सितम्बर से 12 सितंबर तक है। मगर जिन छात्राओं का असाइनमेंट तैयार हो जाए उन्हें सोमवार को भी असाइनमेंट जमा करने को कहा गया था। जिस कारण कई छात्राएं आज कॉलेज पहुंची थी।
कॉलेज प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता
कॉलेज में छात्राओं की भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में संक्रमण को ध्यान रखते हुए कॉलेज प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।