डुमरी : प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में ट्रांसफार्मर के खराबी रहने से महीनों से बिजली गुल है। वहीं इसके समाधान की मांग करते हुए शुक्रवार को प्रखंड स्थित लक्ष्मणटुंडा की पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी डुमरी विधुत कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई है।
बताया गया कि मोहनपुर में 25 केवीए की दो ट्रांसफार्मर जो लगभग एक वर्षों से जली है वहां 63 केवी दो ट्रांसफार्मर की मांग, लक्ष्मणटुंडा पीरमोहम्मद के घर के पास 100 केवीए के ट्रांसफार्मर लगभग एक माह से जली है वहां 200 केवी ट्रांसफार्मर की मांग, बोरा टोला में 63 केवीए की ट्रांसफार्मर पिछले दो माह से जली है वहां 100 केवी ट्रांसफार्मर की मांग, बुधनडीह में 25 केवीए की ट्रांसफार्मर पिछले 3 माह से जली है वहां 63 केवी ट्रांसफार्मर की मांग, झारखंड कॉमर्स कॉलेज घुटबाली में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर पिछले दो माह से जली है उसे बनवाए जाने, सिमरबेडा में 63 केवीए की ट्रांसफार्मर वहां 100 केवी ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है।
बताया गया कि आने वाले समय में नवरात्र एवं दशहरा है। घरों में बिजली नहीं रहेगी तो निश्चित तौर पर वहां के ग्रामीणों के त्यौहार, त्यौहार सा नहीं लगेगा। उपभोक्ता यदि पांच छह माह बिल नहीं दे सके तो उसकी लाइन काटी दी जाती है विभाग के द्वारा केस भी किया जाता है। इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर जलती है तो ट्रांसफार्मर आम लोगों को खुद अपने खर्च से ले जाना पड़ता है। इसी को लेकर धरना शुरू किया गया है।