
गिरिडीह : नगर थाना में पदस्थापित एक एएसआई ने आत्महत्या कर ली है। एएसआई विजय तिर्की थे। मामले की सूचना पर अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा, डीएसपी बिनोद रवानी, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो दलबल के साथ पहुंचे। मौके पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कमरे का दरबाजा तोड़ पुलिस अंदर गयी और शव को फंदे से उतारकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

विज्ञापन
जिस कमरे में शव मिला है वहां एक खिड़की खुली है। वहीं शव के पास मोबाइल रखा मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

