बिरनी/ जमुआ : जिले के बिरनी और जमुआ प्रखंड से कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलते ही प्रशासनिक अमला मुस्तेद हो गया है। दोनों प्रखंडों के तीनों मरीजों को प्रशासन ने बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर एम्बुलेंस से भिजवा दिया है। जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा सोमवार को बिरनी पहुंचे और बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बताया गया कि बिरनी प्रखंड के दोनों संक्रमित मरीज 5 मई को गुजरात के सूरत से स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे थे। जिसके बाद बस से वो अपने गांव पहुंचे थे। इसके बाद एक सरकारी भवन में इन्हें क्वारेंटाइन करवाया गया था। फिलहाल दोनों गांव को सील कर दिया गया है। वहीं गांव व आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है।
इधर जमुआ में भी एसडीएम धीरेंद्र सिंह अधिकारियों के साथ उक्त गांव पहुंचे और पूरी जानकारी ली। गांव को सील कर दिया गया है। वहीं यहां भी सेनेटाइज किया गया है। मौके पर एसडीएम ने सभी से नियम पालन किये जाने को लेकर अपील की है।