गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बगोदर थाना पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 16 मवेशियों को जब्त किया है। मामले में पुलिस ने चार से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बताया गया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना पर अवैध रूप से पिकअप वाहन में लोड पशुओं की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को पीछा करके तलाशी ली गयी। उस पिकअप वाहन में लोड 16 मवेशियों को बरामद किया गया।
बताया गया की तस्कर इन पशुओं को बिहार में पिकअप वाहन में लोड कर धनबाद के गोविंदपुर ले जा रहे थे। वहां पर इन पशुओं को दूसरे तस्कर को सौंपा जाता, फिर उसे अगले गंतव्य के लिए दूसरे तस्कर ले जाते, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर बगोदर के औंरा के पास सभी पशुओं को जब्त किया गया।पुलिस ने जब्त पशुओं को गौशाला भेज दिया है। वहीं गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करने में जुटी है।
https://www.facebook.com/100064024504271/posts/pfbid0d9pm8XEdAkVNr83vnSLrjSNvbLycjSJMK7w2xTCJcA6A7n8K82tRhHqKPJCHtsAl/