
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित NH 114A रातडीह में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा होगया। इस हादसे में बेंगाबाद थाने में पदस्थापित एक SI की मौत हो गई। जबकि तीन पुलिस कर्मी और फुटपाथ पर सो रही एक महिला व अन्य घायल हो गए। मृतक SI विनय हांसदा थे।वहीं घायलों में पुलिस कर्मी नागेंद्र कुमार, नवीन कुमार, चालक संजय कुमार व महिला शकुंतला देवी शामिल है।
कैसे हुई घटना

विज्ञापन
बताया जाता है कि शनिवार की रात गस्ती में विनय हांसदा की ड्यूटी थी। रात के करीब 11 बजे उन्हें लेने पेट्रोलिंग वाहन रातडीह स्थित उनके किराए के मकान पर पहुंचा। SI जब वाहन पर बैठने ही वाले थे इसी बीच मधुपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार सिलेंडर लोड ट्रक ने पेट्रोलिंग वाहन को टक्कर मार दी। ट्रक की रफ़्तार इतनी थी कि वाहन समेत SI को घिसटते हुए सड़क किनारे रेलिंग तक चली गई। जिससे रेलिंग से सटे झुग्गी में सो रही शकुंतला देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना में मौके पर ही SI की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में सभी का इलाज शुरू हुआ। वहीं सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।