गिरिडीह : सरिया थाना पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेठियाटांड स्थित घनश्याम मंडल के बाउण्ड्री से एक चोरी का ग्लैमर मोटरसाईकिल को पुलिस ने बरामद किया।इस दौरान अजय कुमार पिता जागेवर मंडल साकिन बड़की सरिया थाना सरिया को भी गिरफ्तार किया। हालांकि इसका उसका एक साथी रात में अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
बताया की शनिवार की रात्री अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर – सरिया धनन्जय प्रसाद राम को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सरिया थाना प्रभारी बंदे उरांव एवं सशस्त्र बल के द्वारा सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेठियाटांड स्थित घनश्याम मंडल के बाउण्ड्री की तलाशी ली गई,जहां से चोरी का ग्लैमर मोटरसाईकिल के साथ आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया।तथा संलिप्त एक अन्य व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस ने बताया की मामले में सरिया थाना कांड संख्या 102 ऑब्लिक 2024 अंकित कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।