अवैध शराब चुलाई का मामला मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वस्त
गावां : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के जंगलों में अवैध जावा महुआ शराब की चुलाई का मामला मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रखंड के लोढ़ियाटांड, गाढ़ीसांख, डुमरझार, हरदिया, दुधपनियां जंगल के सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित अवैध शराब भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया और लगभग 1000 किलो तैयार जावा महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया। यह कारवाई पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी के निर्देश पर हुई है।
पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी ने कहा कि गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार के नेतृत्व में गावां पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया है और अवैध आधा दर्जन शराब भट्टियों में तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब माफियों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अवैध महुआ शराब निर्माण के विरुद्ध पुलिस का लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।