गिरिडीह : कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क और हेलमेट प्रयोग को राज्य में अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं कईक ऐसे लोग हैं जिन्हें न तो इस बीमारी का भय है और न ही वे नियमों का पालन करना चाहते हैं। रोजाना जान जोखिम में डालकर लोग तमाम नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। वहीं ऐसे लोगों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को जिले भर के अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कई जगह में बाइक जब्त की गई तो कहीं चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
जिले के सरिया प्रखंड में थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में थाना गेट के सामने, विवेकानंद चौक, काला रोड, झंडा चौक आदि पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई। वहीं अगली बार से मास्क और हेलमेट पहनकर निकलने को लेकर सख्त हिदायत दी गई। अभियान में सहायक अवर निरीक्षक बिनोद उपाध्याय दल बल के साथ मौजूद थे।