गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह में बच्चों की लड़ाई में सोमवार की रात दो परिवार आपस में भीड़ गए. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि नौबत खूनी संघर्ष तक जा पहुंचा और अंजाम में आखिरकार एक की जान चली गई. मृतक 50 वर्षीय मनोज साव था. मिली जानकारी के अनुसार मनोज साव और किस्तो साव की नातिन मुहल्ले के एक मंदिर में खेल रही थी. इसी दौरान बच्चियों के बीच झगड़ा हो गया. वहीं बच्चियों के बीच हुए झगड़े में दोनों के परिजन आपस में उलझ पड़े.
बहसबाजी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा इस दौरान एक पक्ष की ओर से लाठी तो दूसरे पक्ष की ओर से चाकू चला. इस दौरान मनोज साव को चाकू लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष से 70 वर्षीय किस्तो साव और प्रभा देवी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया.
मृतक की पत्नी देवंती देवी ने आरोप लगाया कि किस्तो साव , उसके बेटे रंजित साव और घरवालों ने उसके पति पर हमला कर दिया. जिससे उसके पति की मौत हो गई. कहा कि रंजित साव ने पटक कर चाक़ू मारकर उसके पति की हत्या की है.
इधर घटना के बाद मंगलवार को पचम्बा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए घटना के बाद फरार आरोपी रंजित साव, सदर अस्पताल में इलाजरत किस्तो साव और प्रभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी.