
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शहर व इससे सटे इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से नगद व चोरी के समान को भी बरामद किया गया हैं।
कई चोरी की घटना को दे चुके हैं अंजाम

विज्ञापन
प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी मुकेश लुनायत ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व सिहोडीह के श्रीनाथ राय के घर हुए चोरी की घटना के बाद कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। इसी दौरान एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं इनके पास से 4 हजार नगद, जेवरात समेत अन्य चोरी की गई वस्तुएं बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी ये लोग कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पूर्व में चोरी किये सामानों की बरामदगी भी इनके पास से की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के बाबत इनके द्वारा जानकारी दी गई। जिसपर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।