गिरिडीह : दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करवाये जाने को लेकर लगातार उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणु अधिकारियों पदाधिकारियों के बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके हैं। वहीं कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस के पालन कराए जाने को लेकर लगातार दुर्गा मंडपों का दौरा भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार जो जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा शहरी इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। मार्च में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणु, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, डीएसपी बिनोद रवानी, एसडीपीओ कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी समेत अन्य प्रशासनिक आलाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे।
फ्लैग मार्च बड़ा चौक से पचम्बा तक किया गया। इस दौरान सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए। लोगों से नियमों के पालन की अपील की गई। साथ ही मास्क पहनकर घर से निकलने, मूर्ति को बिना स्पर्श किये पूजा करने, भीड़भाड़ नहीं लगाने की भी अपील की गई।
इसके साथ ही पूजा में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर जिलेभर के प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट को नियुक्त करते हुए जवानों को तैनात किया गया है।