गिरिडीह के फिजिक्स वाला विद्यापीठ के छात्रों ने NEET 2025 में दिखाया दम, शानदार प्रदर्शन से जिला हुआ गौरवान्वित

गिरिडीह : मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 के परिणामों में गिरिडीह स्थित फिजिक्स वाला विद्यापीठ कोचिंग संस्थान के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन किया है। आज घोषित हुए परिणामों में संस्थान के कई छात्रों ने 450 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

विज्ञापन
इस बार नज़त आफरीन ने 538 अंक, बिपुल अंबष्ट ने 515 अंक, दुर्गेश निकेत ने 481 अंक, जबकि अनन्या और छाया ने 450 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा 5 से 6 अन्य छात्रों ने भी 450 के आसपास स्कोर कर संस्थान और जिले को गर्व महसूस कराया है।
संस्थान के मोहक मयंक ने छात्रों की इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि इस उपलब्धि के पीछे शिक्षकों का मार्गदर्शन, छात्रों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों का सहयोग प्रमुख रहा है। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे और छात्रों को सफलता के लिए मार्गदर्शन देते रहेंगे।
फिजिक्स वाला विद्यापीठ गिरिडीह में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक भरोसेमंद संस्थान बनकर उभरा है, और इस वर्ष का परिणाम इसकी स्पष्ट मिसाल है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

