तिसरी : थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव के उत्तरी छोर स्थित नदी किनारे झाड़ियों में चांदी का जेवरात और पुराने फटे कपड़े देखें जाने से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं पुलिस मौके पर पहुँच कर सामानों को जब्त कर मामले की पड़ताल में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे स्थानीय ग्रामीणों की नज़र वहां मौजूद सामानों पर पड़ी. फिर क्या था आसपास के इलाकों से काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधि मंटू शर्मा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सामानों को जब्त कर जांच शुरू कर दिया.
बता दें कि मौके से चांदी की हसुली, दो जोड़ी चप्पल, पायल और फटे पुराने कपड़े मिले हैं. वहीं इसको लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर कैसे यहां आभूषण आया, तो कुछ लोग इसे कोई अनहोनी से जोड़ कर देख रहे हैं. वहीं इन सब के बीच पुलिस प्रशासन मामले की तहकीकात कर रही है. अब पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वाकई हुआ क्या है. फिलहाल लोग अपने अपने स्तर अलग अलग अनुमान लगा रहे हैं.